MP Morning News: आज मनाया जाएगा मध्य प्रदेश का 69 वां जन्मदिन , स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, नरक चतुर्दशी पर बाजार में फिर होगी ‘धनवर्षा’
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: आज मध्य प्रदेश का 69 वां जन्मदिन मनाया जाएगा। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा। मध्यप्रदेश स्थापना के 69 वें वर्ष को उत्साहपूर्वक मनाने राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। सुबह 9:45 बजे लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री ध्वजारोहण से इसका आगाज करेंगे। इसके बाद राष्ट्रगान होगा समारोह में आर्मी उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा।
समारोह में मध्यप्रदेश राज्य गान और राज्य खेल मलखंब का प्रदर्शन भी होगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन के साथ बैंड की प्रस्तुति होगी।
बाजार में आज फिर धनवर्षा
आज नरक चतुर्दशी पर बाजार में आज फिर धनवर्षा होगी। खरीदी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी, जिससे व्यापारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। धनतेरस पर प्रदेश में अरबों रुपए की खरीदारी हुई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 26 हजार से ज्यादा कार और टू व्हीलर बिके।वहीं, भोपाल में 450 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ।
लोगों ने ज्यादा क्या खरीदा?
सराफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर में अच्छी खरीदारी हुई। भोपाल में 3200 बाइक और 400 फोर व्हीलर बिकी। रियल एस्टेट में 175 करोड़ के सौदे हुए है। 20 किलो सोना और 200 किलो चांदी की ज्वेलरी और अन्य आइटम बिके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m