MP TOP NEWS TODAY: पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान, धनतेरस पर PM मोदी ने प्रदेश को दिया तोहफा, CM डॉ मोहन ने भी की बड़ी घोषणा, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

धनतेरस पर मिली खुशियां: PM मोदी ने MP को दिया तोहफा, CM डॉ मोहन ने भी की बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस पर मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मंदसौर, नीमच और सिवनी जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण और सरकारी नर्सिंग कॉलेजों का भूमिपूजन किया। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने भी बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब डॉक्टर 65 साल तक सेवाएं दे पाएंगे। साथ ही 12 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात कही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सीएम डॉ मोहन ने वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश: काफिला रुकवाकर खरीदे दीये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया हैं। उन्होंने काफिला रुकवाकर फुटपाथ से दीये की खरीदी की। इस दौरान सीएम ने व्यापारी का हालचाल भी जाना। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पहल शुरू की है। साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें। यहां पढ़ें पूरी खबर

CG में 50 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता देने पर मोहन सरकार सहमत

मध्य प्रदेश के पेंशनरों के लिए खुशखबरी है।  प्रदेश में 7.50 लाख कर्मचारियों के बाद 4.50 लाख पेंशनरों को 50 महंगाई राहत भत्ता (डीआर) देने का भी लगभग रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ में 50% डीआर (DR) देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद अब माना जा रहा है कि एक-दो दिन में मध्य प्रदेश में भी पेंशनरों को 50% डीआर देने के आदेश जारी हो सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान: दो राज्यों के मुख्यमंत्री की जगह ‘प्रधानमंत्री’ की कर दी निंदा

अपने बयानों के लिए चर्चित कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए उनकी जुबान फिसल गई और सीएम को ‘प्रधानमंत्री’ कहकर उनकी निंदा कर दी। उन्होंने कहा कि ये राज्य केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में संकोच कर रहे हैं, जिससे लाभार्थियों तक आयुष्मान योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। मैं दोनों राज्यों के प्रधानमंत्री की निंदा करता हूं। यहां पढ़ें पूरी खबर

भूमिपूजन कार्यक्रम में सियासी बवालः जिला पंचायत अध्यक्ष दो मंत्री के सामने जमीन पर बैठे

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भूमिपूजन कार्यक्रम में सियासी बवाल हो गया। नर्सिंग महाविद्यालय के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रोटोकोल का ध्यान नहीं रखने पर कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर अधिकारी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जमीन पर बैठे अध्यक्ष मान मनौव्वल के बाद मंच पर विराजमान हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: ऊंचाई से गिरने से मजदूर के पेट और सीने में घुसा सरिया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। जहां स्टेशन के कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। ऊंचाई से गिरने से मजदूर के पेट और सीने में तीन सरिये घुस गए। जिसमें एक शरीर के आर-पार हो गया। गंभीर हालत में मजदूर को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल से कैदी फरार, आरक्षक को चकमा देकर टॉयलेट की खिड़की से कूदकर भागा

मध्यप्रदेश के जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कैदी के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैदी के भागने के बाद अस्पताल प्रबंधन सहित पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कूनो के बाद गांधी सागर अभ्यारण्य बना चीतों का नया घर

कूनो के बाद अब चीतों का नया घर गांधी सागर अभ्यारण्य होगा। मध्य प्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर अभ्यारण्य में चीतों को शिफ्ट किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। कान्हा नेशनल पार्क से 18 नर और 10 मादा चीतल लाए गए। जिन्हें गांधी सागर अभयारण्य के बाड़े में छोड़ा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सरकारी अधिकारी कर्मचारी को सीएम की चेतावनीः ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी कर्मचारी अगर अपनी ड्यूटी में कोई लापरवाही बरतेंगे तो वह बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि- हमारी सरकार ने शपथ लेने के साथ ही जनता की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किये है। यहां पढ़ें पूरी खबर

युवक के शरीर में डायन प्रवेश कराकर उससे बात करते तांत्रिक का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अंधविश्वास की पराकाष्ठा का मामला सामने आया है। एक युवक के शरीर में डायन को प्रवेश करवाकर उससे बात करते तांत्रिक का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के बाजारढाना का बताया जा रहा है। हालांकि विज्ञान के इस युग में कई लोग इस बात को नकारते हुए अंधविश्वास मान रहे है कि भूत प्रेत कुछ नहीं होता, सिर्फ मन का वहम है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *