धनतेरस पर PM मोदी ने दिया रोजगार: चयनित युवाओं को केंद्रीय मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र, नए भविष्य की दी शुभकामनाएं
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आज धनतेरस के त्यौहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार की बड़ी सौगात दी है। प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन ग्वालियर के गोविंदपुरी स्थित आईआईटीटीएम इंस्टिट्यूट के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
दरअसल आज युवाओं को अधिकतम रोजगार प्रदान करने के संकल्प की दिशा में दूसरे चरण के पहले रोजगार मेले का आयोजन मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित देश भर के 40 केंद्रों पर किया गया। जिसके जरिए 51000 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले के जरिए 205 चयनित युवाओं को केंद्रीय आदिम जाति कल्याण मंत्री दुर्गादास उइके ने नियुक्ति पत्र दिए।
Big Breaking: अस्पताल से कैदी फरार, आरक्षक को चकमा देकर टॉयलेट की खिड़की से कूदकर भागा
इनमें डाक विभाग के गुना, ग्वालियर, मुरैना और नर्मदापुरम संभाग के 164 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले। इसके साथ ही वित्त सेवा विभाग के 28 और बीएसएफ के 10 के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के तीन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर सभी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। कहा कि वह भारत के विकसित भारत बनने के संकल्प में अपना योगदान दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर नई नौकरी पाने वाले युवाओं ने देश सेवा का भी संकल्प लिया।
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री युवाओं को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। आज धनतेरस के दिन उन्होंने युवाओं को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल हुए युवाओं को नए भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं धनतेरस के दिन सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलने पर युवाओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m