भूमिपूजन कार्यक्रम में सियासी बवालः जिला पंचायत अध्यक्ष दो मंत्री के सामने जमीन पर बैठे, जानिए क्या है मामला
शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भूमिपूजन कार्यक्रम में सियासी बवाल हो गया। नर्सिंग महाविद्यालय के वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रोटोकोल का ध्यान नहीं रखने पर कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष ने जमीन पर बैठकर अधिकारी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जमीन पर बैठे अध्यक्ष मान मनौव्वल के बाद मंच पर विराजमान हुए।
Big Breaking: अस्पताल से कैदी फरार, आरक्षक को चकमा देकर टॉयलेट की खिड़की से कूदकर भागा
दरअसल राजगढ़ में नर्सिंग महाविद्यालय का वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल दो मंत्री के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया नीचे जमीन पर बैठ गये। चंदर सिंह सोंधिया ने वहां मौजूद अधिकारी से कहा कि- कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष का कोई प्रोटोकोल नहीं है क्या। उनकी नाराजगी के बाद मंत्री गौतम टेटवाल व कलेक्टर मंच से नीचे आकर उसे मनाकर ले गये मंच पर। इसके बाद वे मंच पर विराजमान हुए। अधिकारी को फटकार लगाते और जमीन पर बैठने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अफसर और नेताओं में विवादः अध्यक्ष और पार्षदों ने नगर परिषद के स्टॉक रूम में जड़ा ताला,
दिवाली पर हिंदू संगठन दे रहा वोकल फॉर लोकल का संदेशः प्रियंका वाड्रा के चुनाव को लेकर भी किया कटाक्ष
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m