दिवाली पर गुलजार हुए बाजार: खरीदारी करने लोगों की उमड़ी भीड़, महापौर ने की पथ विक्रेताओं से खरीदी करने की अपील
इमरान खान, खंडवा। दिवाली के त्योहार की शुरुआत आज से यानी धनतेरस से हो चुकी है। इसी के चलते खंडवा में दिवाली को लेकर बाजार गुलजार है। लोग बड़ी संख्या में दिवाली की खरीदी करने मार्केट पहुंच रहे हैं। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फ़ॉर वोकल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पथ विक्रेताओं से खरीदी किए जाने की अपील का बड़ा असर देखने को मिल रहा है।
खंडवा के जनप्रतिनिधि और चैम्बर ऑफ कामर्स के लोग भी स्थानीय व्यापार को बढ़ावा दे रहे है। खंडवा महापौर अमृता यादव ने अपनी नगर निगम की एमआईसी सदस्यों की टीम के साथ छोटे व्यापारी पथ विक्रेताओं से खरीदी कर बड़ा संदेश दिया है। इन्होंने कहा कि लोकल फ़ॉर वोकल को मौका दें। ऑनलाइन के बजाए स्थानीय व्यापार को बढ़वा दें मिट्टी के दिए ,माता की मूर्ति बनाने वालों से खरीदी करें। ताकि ये लोग भी दीपावली अच्छे से माना सके।
रिहायशी इलाके में भालू के आने से ग्रामीणों में दहशत, पेड़ पर बैठा देख लोगों की लगी भीड़, देखें Video
खंडवा महापौर अमृता यादव ने भी खंडवा के बॉम्बे बाजार और घंटाघर में उन्होंने अपने नगर निगम के मेयर ईन कौन्सिल के सदस्यों के साथ लोकल दुकानदारों से खरीदारी की छोटे-छोटे दीपक बनाने वाले दुकानदार और सड़क पर पूजन सामग्री बेचने वालों से खरीदारी की सभी ने अपील की है कि वह अपने आसपास की दुकानदारों से खरीदारी करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m