MPESB Post Basic BSC, MSC Nursing ऑनलाइन क्वेश्चन आंसर ऑब्जेक्शन लिंक जारी
Employed selection board, Bhopal, government of Madhya Pradesh द्वारा ऑनलाइन प्रश्न/उत्तरों पर आक्षेप – पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग (PBBSc Nursing) एवं मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग (M.Sc. Nursing) सिलेक्शन टेस्ट -2024 के लिएऑनलाइन क्वेश्चन आंसर ऑब्जेक्शन लिंक जारी कर दी है। आपत्ति दर्ज करने के लिए मंत्र तीन दिन यानी 31 अक्टूबर 2024 तक का की ही समय दिया गया है।
MP POST BASIC BSC NURSING & MSC NURSING SELECTION TEST 2024 Online Question Answer Objection Direct Link
प्रश्न पत्र के प्रश्नो के संबंध मे अभ्यावेदन :-
आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। लिंक अपलोड होने के पश्चात आपत्तियां लेने की दिनाँक 31/10/2024 तक की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जाएगी।
ESB द्वारा प्रश्न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी।
अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।