त्योहारों के पहले खाद्य विभाग अलर्ट: राजधानी में यात्री बस से 16 क्विंटल मावा किया जब्त, जांच जारी
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने त्योहारों से पहले बड़ी कार्रवाई की है। यहां ISBT से 16 क्विंटल अमानक मावा जब्त किया गया है। यह मावा बस के द्वारा ग्वालियर से लाया गया है। जिसे भोपाल के अलग-अलग इलाकों में खपाने की तैयारी थी।
READ MORE: अधेड़ ने मासूम से किया दुष्कर्म, खिलाने के नाम पर लेकर गया घर, फिर की घिनौनी हरकत
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ISBT पर भी बसों की जांच कर रही है। जांच के दौरान टीम ने आज सुबह बस द्वारा ग्वालियर से लाया गया 16 क्विंटल मावा जब्त किया है। वहीं इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। दरअसल त्योहारी सीजन में मिठाई और खाद्य सामग्री में मिलावट की आशंका के चलते खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
READ MORE: ताज पहनकर बाबा महाकाल के दर्शनः मिस इंडिया निकिता पोरवाल से नाराज हुए पुजारी
जानकारी के मुताबिक 16 क्विंटल अमानक मावा यात्री बस से लाया गया है, खाद्य सामग्री लाने के लिए लाइसेंस जरूरी होता है, लेकिन जांच के दौरान टीम को ऐसा कोई लाइसेंस नहीं मिला। वहीं यह मावा किसका है, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है, किसी ने अभी तक दावा नहीं किया है। ऐसे में 24 घंटे बाद इसका मालिक सामने नहीं आता है, तो खाद्य विभाग के द्वारा नष्टीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m