MP कांग्रेस कार्यकारिणीः पूर्व MLA लक्ष्मण सिंह के बयान पर बीजेपी का तंज- जैसा बोला कांग्रेस वैसी ही बनी रहे
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी गठन और सूची में नामों को लेकर विरोध का स्वर शांत नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस के कई नेता कार्यकारिणी पर नाराजगी जता चुके है। अब इसकी कड़ी में पार्टी गाइडलाइन के इतर बयान देने वाले पूर्व विधायक एवं दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या को लेकर तंज कसा है। उनके सवाल पर बीजेपी ने तंज कसा है। कांग्रेस कार्यकरिणी पर आए लक्ष्मण सिंह के तंज पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- लक्ष्मण सिंह की जो भावना है, जैसा बोला कांग्रेस वैसी ही बनी रहे। मैं लक्ष्मण सिंह के पक्ष में कहूंगा न विपक्ष में।
MP Weather: मौसम का बदला मिजाज, कई शहरों का रात में गिरा पारा, इधर पूर्वी हिस्से में बारिश का अलर्ट
लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर यह लिखा था- 177 सदस्यीय pcc का गठन करने पर बधाई।अगर ये सभी केवल अपनी विधान सभा जितवा दें तो सरकार बन जाएगी। पर क्या ऐसा होगा? अभी तक यह “अदभुत”प्रयोग सफल नहीं हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m