MPTET VARG 3, CTET PAPER 1 CDP NOTES-21 IN HINDI
एमपी टेट पेपर वर्ग 3 और सीटेट पेपर 1 के सिलेबस के क्रम में आगे बढ़ते हुए अगला टॉपिक है वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव (Influence of Heredity & Environment) इससे पहले के टॉपिक को पढ़ने के लिए कृपया Google करें BhopalSamachar.com MPTET VARG 3,CTET PAPER 1 CDP NOTES 1 TO 20 IN HINDI जहां से आपको टॉपिक वाइज, नंबर वाइज NOTES 1 से लेकर 20 तक के नोट्स प्राप्त हो जाएंगे।
MPTET VARG 3/ CTET PAPER 1 TOPIC -पियाजे,पावलव, कोहलर और थार्नडाइक: रचना एवं आलोचनात्मक स्वरूप(Piaget, Pavlov, Kohler and Thorndike: Construction and critical aspects)-MCQs
Question Answers based on cognitive development of Jean Piaget Mainly based on Stage 1and 2
Q1. बाल मनोविज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?
Who is known as father of Child Psychology?
Ans- जीन प्याजे( Jean Piaget)
Q2. जीन पियाजे ने बच्चों को क्या कहा?
What said Jean Piaget to the children?
Ans- नन्हें वैज्ञानिक (Little Scientist)
Q3. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं को कितने भागों में बांटा है -How many stages of Cognitive Development according to Jean Piaget?
Ans- चार (four)
Q4. संज्ञानत्मक विकास की पहली अवस्था कौन सी सी है-
Which is the first stage of of Cognitive Development?
Ans-इंद्रिय जनित गामक अवस्था(Sensorimotor Stage)
Q5. इंद्रिय जनित गामक अवस्था कब से कब तक होती है-
what is the time period of sensory motor motor period of sensory motor motor stage?
ANS- जन्म से 2 वर्ष तक( Birth to 2 years)
Q6. बच्चे में भाषा का विकास कौन सी अवस्था में होता है-In which stage language development take place?
Ans इंद्रिय जनित गामक अवस्था( sensorimotor stage)
Q7. बच्चे में वस्तु स्थायित्व का गुण कब आ जाता है-
When does object permanence take place?
Ans-9 से 15 महीने में(From 9 to 15 months)
Q8. किस उम्र के बच्चों को जीन पियाजे ने नन्हे नन्हे वैज्ञानिक कहा-At which age Jean piaget called children as little little scientist?
Ans- 2 से 6 वर्ष ( 2 to 6 years)
Q9. जब किसी बच्चे को निर्जीव चीजें भी सजीव लगती हैं तो वह क्या कहलाता है- when children fined lifeless thing alive then what it is called?
Ans जीववाद(Animismor Bioism)
Q10. जब एक बच्चा अपने खिलौने को तोड़कर या खोलकर देखना चाहता है, तब क्या कर रहा होता है-
When a child wants to break or open his or her toy, what he or she wants to do?
Ans – वह अपनी समझ का निर्माण करना चाहता है (He or she wants to make his understanding)
Q11. बच्चा कौन सी अवस्था में अहमकेंद्रित होता है – At which stage of child is Egocentric?
Ans-पूर्व संक्रियात्मक अवस्था( Pre-operational stage)
Q12. बच्चों में परिवर्तनशीलता का गुण कब तक नहीं
आता- irreversibility of thoughts do not come at which age?
Ans- 2 से 6 वर्ष तक (2 to 6 years)
Question Answer based on Jean piaget’s cognitive development stage 3 and 4-PYQs
Q13. जीन पियाजे के अनुसार 7 से 11 वर्ष की अवस्था क्या कहलाती है-
Ans-मूर्त संक्रियात्मक अवस्था(Concrete – Operational Stage)
Q14. जब बच्चे अपने समूह में रहना अधिक पसंद करते हैं तो उस अवस्था को क्या कहा जाता है?
Ans- उत्तर बाल्यावस्था या गैंग उम्र (Later Childhood or Gang Age)
Q15. जीन पियाजे के अनुसार बच्चे मूर्तियों में लॉजिक लगाना कब शुरु कर देते हैं?
Ans- 7 से 11 वर्ष की अवस्था में (from 7 to 11 years)
Q16. बच्चों में भाषा का विकास पूर्ण रूप से कब हो जाता है?
Ans-7 से 11 वर्ष की उम्र में (From 7 to 11 years)
Q17. Stanley Hall के अनुसार संघर्ष एवं तूफान की अवस्था कौन सी है?
Ans किशोरावस्था (Adolscence)
Q18. जीन पियाजे के अनुसार बच्चों में अमूर्त चिंतन कब विकसित होने लगता है?
Ans-अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था में (Fformal Operational Stage)
Q19. टीनएजर्स के अलावा ऐसी कौन सी अवस्था है जिसमें बच्चों को लगता है कि वह ही दुनिया का आकर्षण केंद्र हैं?
Ans- शैशवावस्था(Childhood)
Q20. Age of problems किस अवस्था को कहा जाता है?
Ans- किशोरावस्था( Adolscence)
Q21. मुश्किल चीजों की समझ बच्चों में कब आने लगती है?
Ans- अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था में(Formal Operational Stage)
Q22. बौद्धिक विकास की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण अवस्था कौन सी है?
Ans- किशोरावस्था या अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था (Adolescence Or formal operational stage)
✒ श्रीमती शैली शर्मा (MPTET Varg1(BIOLOGY),2(SCIENCE),3 & CTET PAPER 1,2(SCIENCE)-QUALIFIED
अस्वीकरण: सभी व्याख्यान उम्मीदवारों को सुविधा के लिए सरल शब्दों में सहायता के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते एवं अनुशंसा करते हैं कि आधिकारिक अध्ययन सामग्री से मिलान अवश्य करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।