सीएम डॉ मोहन ने भिलाला समाज के प्रांतीय सम्मेलन में की सहभागिता: जमीन और धर्मशाला के लिए 5 करोड़ की घोषणा, स्टॉल से खरीदे गर्म कपड़े


भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने भिलाला समाज के प्रांतीय सम्मलेन में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के क्रांतिकारियों का देश के अस्तित्व की रक्षा में अहम योगदान है। समाज के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं उन्होंने जनजाति समाज की गतिविधियों के लिए जमीन और धर्मशाला के लिए पांच करोड़ रुपए की घोषणा भी की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि समाज के क्रांतिकारियों और महापुरूषों के व्यक्तित्व और कृतित्व को समाज में स्थापित किया जा रहा है। क्रांतिकारी टंट्या मामा की स्मृति में इंदौर संभाग में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। जनजाति समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है इसके विकास के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं उन्होंने इंदौर में जनजाति समाज की गतिविधियों के लिए जमीन उपलब्ध कराने और निर्मित की जा रही धर्मशाला के लिए 5 करोड़ रुपए दिये जाने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें: सतना में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज और सिंथेटिक ट्रैक: CM डॉ मोहन बोले- PM मोदी के नेतृत्व में खेल क्षेत्र में लगातार कर रहे प्रगति

भोलापन इस समाज की विशेष पहचान- सीएम डॉ मोहन

सीएम ने कहा कि ईमानदारी, कर्मठता, लगनशीलता एवं परिश्रम जनजाति समाज की विशेष पहचान है। इसी पहचान से समाज में अपना अलग स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज ने अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं को सहज के रखा है। इस समाज ने “जो प्राप्त है उसी को पर्याप्त” मानकर आनंद से जीवन जीने की शैली अपनायी है। यह समाज कृषि एवं पशुपालन पर आधारित है। भोलापन भी इस समाज की विशेष पहचान रही है। उन्होंने कहा कि वे इस भोलापन को कमजोरी नहीं बनने दें और किसी भी दुष्चक्र में नहीं आये। कुरीतियों से दूर रहें। अपनी सांस्कृतिक, विरासत और परम्परा को सहज कर रखें। बदलते दौर में इन्हें सुरक्षित जरूर रखें। जो समाज अपनी विरासत, परम्परा और संस्कृति से दूर होता है, वह कमजोर बन जाता है। जड़ों से जुड़े रहें, एक दूसरे को साथ लेकर आगे बढें। आगे बढ़ने के लिए राज्य शासन उन्हें हर संभव मदद देगी।

जनजाति समाज के विकास के लिए बजट में की बढ़ोतरी

उन्होंने बताया कि जनजाति समाज के विकास के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस समाज के समग्र विकास के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे है। हाल ही में इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना स्वीकृत की गई है। यह परियोजना मालवा-निमाड़ क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में बड़ी मददगार होगी। परियोजना जिंदगी बदलने का माध्यम भी बनेगी। इस परियोजना से विकास को नई गति मिलेगी। प्रदेश में वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदला जाएगा। सिकलसेल जैसी घातक बीमारी से समाज को मुक्त करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। समाज के शैक्षणिक और आर्थिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग आगे आए और इन योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लें। छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे है। मैं स्वयं भी छात्रावासों का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखूंगा।

ये भी पढ़ें: PM मोदी दीपावली पर देंगे सौगात: चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण, 81 लाख किसानों के खाते में करेंगे 1624 करोड़ की सहायता राशि का अंतरण

बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुण्डा जंयती पर धार में विशाल कार्यक्रम होगा। पूरे प्रदेश में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पूरी आस्था एवं हर्षोंल्लास से की जायेगी। इस कार्यक्रम में सीएम ने समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भी किया। मुख्यमंत्री का स्वागत समाज की परंपरा के अनुरूप किया गया। उन्हें समाज के प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए गए।

CM ने स्टॉल से खरीदे गर्म कपड़े

सीएम डॉ मोहन ने प्रदेश में “वोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहन एवं प्राथमिकता देने का संदेश आज इंदौर में आयोजित भिलाल समाज के प्रांतीय सम्मेलन में दिया। उन्होंने सम्मेलन में लगी विभिन्न स्टॉल के अवलोकन के दौरान भिलाला समाज के स्टॉल से गर्म कपड़े खरीदें। इसके पहले मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा के दौरा स्थानीय खिलौनों की दुकान से खिलौने खरीद कर छोटे बच्चों को उपहार दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *