किसान पर ये कैसा जुल्म? शख्स ने जलाई फसल, फिर झोपड़ी को किया आग के हवाले, जानिए क्या है वजह
शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक किसान को 3 लाख रुपये नहीं देना महंगा पड़ गया. शख्स ने पहले तो किसान की फसल जला दी. फिर झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
बता दें कि यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम काशी की है. जहां एक शख्स ने किसान से 3 लाख रुपये मांगे. किसान ने पैसे देने से मना कर दिए तो उसने पहले फसल को आग के हवाले कर दिया. बाद में झोपड़ी भी फूंक दी और सारा समान जलकर राख हो गया. इतना ही नहीं उसने किसान को धमकी भरा पत्र भी दिया है.
इसे भी पढ़ें- संगठन चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए जिला चुनाव अधिकारी और सह अधिकारी, देखें सूची
पीड़ित का आरोप है कि थाने में शिकायत के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आखिर पुलिस क्या कार्रवाई करती है? या फिर जांच की बात कहकर बस खानापूर्ति की जा रही है?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m