अनोखा मामलाः पिता के सुसाइड नोट पर नाबालिग बेटा बना आरोपी, ये रही वजह
हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। पिता मरने के बाद अपने परिवार के लिए कुछ ना कुछ संपत्ति छोड़ कर जाता है लेकिन यहां आत्महत्या करने वाले पिता ने अपने नाबालिग बेटे को आरोपी बना दिया है। आत्महत्या से पहले पिता ने सुसाइड नोट में अपने नाबालिग बेटे का जिक्र कर आत्महत्या कर ली थी, इस आधार पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
एडिशनल डीसीपी विनोद यादव ने बताया गया कि 2023 सितंबर में राजेश (परिवर्तित नाम) ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से जांच पड़ताल में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने नाबालिग बेटे का जिक्र किया था। जांच पड़ताल के बाद सुसाइड नोट के आधार पर बेटे को आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि बेटा पिता की खराब आदतों के कारण हमेशा टोका टाकी करता था। इन्हीं बातों से परेशान होकर पिता ने आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में बेटे का जिक्र कर दिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बेटे के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने से संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H