उपचुनाव से पहले जागा प्रशासन! VIP मूवमेंट के लिए देर रात बनाने लगे सड़क तो भड़के ग्रामीण, SDO की गाड़ी के आगे लेट गया युवक, देखें Video
आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में वीआईपी आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा रातों-रात सड़क बनवाई जा रही है। जिस सड़क का निर्माण कई दिनों से रुक रुक कर हो रहा था, उसे रात के अंधेरे में पूरा किया न रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। बात तो इतनी बढ़ गई कि एक युवक तो गाडियों के आगे ही लेट गया।
भाजपा नेता पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामलाः बिजनेस में निवेश के नाम पर लिए पैसे, जांच में जुटी पुलिस
एसडीओ की गाड़ी के आगे युवक लेट गया। ग्रामीणों और युवक ने प्रशासन पर मनमानी और कार्रवाई में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। युवक ने कहा कि प्रशासन ने सड़क चौड़ी करने के लिए जिन मकानों को अतिक्रमण की जद में बताया था, उनमें से 20 के करीब मकानों को तोड़ दिया गया। लेकिन 15 से ज्यादा मकानों को तोड़े बिना ही प्रशासन सड़क का निर्माण कर रही है अब।
शहडोल में नवीन कानून की कार्यशाला का आयोजन, लोगों को दी बारीकी से जानकारी
बतादें कि, आगामी 24 अक्टूबर को सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि विजयपुर आएंगे। जहां मंत्री रामनिवास रावत का चुनावी प्रचार करेंगे और रोड़ शो कर रामनिवास रावत का नामांकन दाखिल कराएंगे। विजयपुर उपचुनाव में वीआईपी के आगमन को देखते हुए प्रशासन सड़क का निर्माण रातों रात करा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m