Anant Ambani In Datia: दतिया पहुंचे अनंत अंबानी, मां बगलामुखी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ रवि रायकवार, दतिया। Anant Ambani In Datia: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एशिया के अमीर उद्योगपति की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी आज मध्य प्रदेश पहुंचे। अनंत आज सबसे पहले स्पेशल प्लेन ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद वे कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे जहां उन्होंने पीताम्बरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मां धूमावती देवी के दर्शन किए। अनंत वंखण्डेश्वर महादेव पर जाने वाले थे लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण वहां नहीं गए l अनंत अंबानी पीताम्बरा पीठ पर काफी देर तक रहे। इस बीच मंदिर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही l
Anant Ambani In Datia: अनंत अंबानी काफी कड़ी सुरक्षा के बीच दतिया पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद दतिया कलेक्टर संदीप माकिन और एस पी वीरेंद्र मिश्रा ने उनसे सौजन्य भेंट की l इस बीच अनंत की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही।
चर्चा में थी अनंत अंबानी का प्री वेडिंग
बता दें कि हाल ही में जामनगर में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग हुई थी जिसमें करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। उनकी प्री वेडिंग में मशहूर सिंगर रिहाना, माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स, फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबंद, गौतम अडानी समेत तमाम सेलिब्रिटी चाहे वह सिंगर हो, एक्टर हो या फिर क्रिकेटर हों, तमाम लोग इस मौके पर शरीक हुए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H