एंबुलेंस ड्राइवर की मनमानी: जच्चा-बच्चा गाड़ी में घंटों तक करते रहे इंतजार, चालक रहा नदारद
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में एंबुलेंस ड्राइवरों की मनमानी नहीं रुक रही है. ताजा मामल भिंड जिले से सामने आया है. जहां स्वास्थ्य केंद्र से जच्चा-बच्चा को ग्वालियर रेफर किया गया. लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने उन्हें घंटों तक इंतजार करवाया. बाद में उन्हें ग्वालियर ले जाया या.
वायरल वीडियो में परिजनों का कहना है कि मौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने के लिए गर्भवती महिला पहुंची थी. उसने देर रात करीब 1 बजे नवजात को जन्म दिया. लेकिन बच्चा नहीं रोया. जिसके बाद सुबह डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस अस्पताल तो पहुंची. लेकिन घंटों तक परिसर में खड़ी रही.
इसे भी पढ़ें- डंपर मालिकों ने किया हड़ताल का ऐलान: रेत सप्लाई करने वाली कंपनियों पर लगाया गंभीर आरोप, ये है पूरा मामला
इधर, घंटों तक खुले में महिला नवजात को लेकर बैठी रही. बाद में ड्राइवर आया और उन्हें ग्वालियर ले जाया गया. हालांकि, ग्वालियर में जच्चा-बच्चा का इलाज जारी है. अब सवाल खड़ा होता है कि इस बीच जच्चा-बच्चा को कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? आखिर ऐसे एंबुलेंस ड्राइवरों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी?
इसे भी पढ़ें- ED से कराई जाएगी ‘स्मार्ट सिटी’ के कामों की जांच, प्रस्ताव पारित, जानिए ग्वालियर नगरीय निकाय ने क्यों लिया फैसला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m