जबलपुर लव जिहाद मामला: प्यार पर रार, धर्म की तकरार, जमकर हो रहा सियासी वार-पलटवार
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर के लव जिहाद मामले में सियासत लगातार गरमाते जा रही है। तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा के इस मामले पर वीडियो सामने आने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (VHP), कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
हम किसी भी कीमत पर यह शादी नहीं होंगे देंगे- जितेंद्र सिंह चौहान
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख, जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के संज्ञान में पूरा मामला है। झांसे में फंसी युवती के परिजनों से बातचीत चल रही है। ऐसी कई घटनाएं के उदाहरण भी परिजनों के दिए कि कैसे हिंदू युवतियों के शव सूटकेस में बंद हो जाते हैं।
उन्होंने कहा यह अभी उनको प्यार और लव वगैरह लग रहा होगा, लेकिन कब जिहाद में बदल जाएगा इसकी गारंटी ही नहीं है। ऐसा होगा यह पक्की बात है। आप मान लीजिए कि यह दो साल, तीन साल, चार साल या 20 साल बाद भी हो जाए। पहली बात तो यह कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ऐसा होने नहीं देगा,बल्कि इसे रोकेगा। यह विवाह भी हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ है। एक निर्णय में कोर्ट ने कहा था कि यदि मूर्ति पूजन में विश्वास करने वाली लड़की यदि किसी गैर मूर्ति पूजा में विश्वास रखने वाले से शादी करने का अधिकार नहीं है।
लव जिहाद पर बवाल: ‘सलमा और सकीना से शादी करने के लिए तैयार बैठे हैं हिंदू कार्यकर्ता’, तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने एक और Video किया जारी, CM मोहन से की ये मांग
जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्या इन्होंने धर्म बदला। धर्म बदला तो किस आधार बदला। शादी के लिए एफिडेविट में किन बातों का जिक्र किया। यह सब साफ होना चाहिए। इस प्रकार की शादी अमान्य है। ऐसे कई मामले हैं, कई घटनाक्रम हैं, जिसमें जिहादी तत्व बहला फुसला कर हिंदू युवतियों का माइंड वाश करते हैं। उनको अपने हथकंडों से कन्वर्ट कराते हैं। फिर अपनी आबादी और जनसंख्या बढाते हैं। हर स्तर पर हम इसका विरोध करेंगे और यह शादी नहीं होने देंगे।
किस आधार पर धार्मिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि किस आधार पर धार्मिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। कोर्ट ने समय दिया है। उनकी शादी कानूनी रूप से संपन्न होगी। उन्होंने कहा सूटकेस में बंद मिलने की बात भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना के एक विधायक कह रहे हैं। यही उनकी मानसिकता का परिचय है। बीजेपी हमेशा इस देश के कानून के साथ खिलवाड़ करने की बात करती है। ऐसे कई मामले हैं जब हिंदू युवतियों के विवाह संपन्न हुए। अनेक मुस्लिम समाज की युवतियां हिंदुओं में आई हैं। अब तो धर्माचार्य गद्दी से बैठकर कहते हैं कि मुस्लिम लड़की यदि आती है तो स्वागत करो। हिंदू लड़की जाती है तो विरोध करो। ऐसा डबल चश्मा नहीं होना चाहिए। कानून को दृष्टिगत रखते हुए हमें इसका सम्मान भी करना चाहिए। कैसी घटनाएं हिंदू युवतियों के साथ घटी और मामले सामने आए, किससे शादी की, यह उनका व्यक्तिगत फैसला था।
टी राजा वह हैदराबाद का एक गुंडा है- सपा
वहीं इस पूरे मामले में सपा भी कूद गई है, प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि टी राजा हैदराबाद का एक गुंडा है। वह हमेशा विवादित बयानों की वजह से चर्चा में आने के लिए ऐसे बयान देता है। वह इन्ही कारणों की वजह से पार्टी से निष्कासित भी हो चुका है।
संविधान सबके लिए बराबर है। अगर संवैधानिक तरीके से कोर्ट से कोई शादी कर रहा है तो उसमें किस बात का विवाद। किस बात का परहेज। दोनों पक्षों की सहमति होनी चाहिए। यही महत्वपूर्ण है। यह विषय पारिवारिक है। बीजेपी और अन्य हिंदू संगठन सिर्फ मामले पर सियासत कर रहे हैं। हम इसका विरोध करते हैं। साथ ही मांग भी करते हैं कि दोनों की जान को खतरा देखते हुए सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए।
लव जिहाद के षड्यंत्र में हिंदू बेटियां जिहादियों का शिकार हो रही- बीजेपी
लव जिहाद पर बीजेपी का भी बयान सामने आया है, बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि कई बार देखने में आया है कि लव जिहाद के षड्यंत्र में फसकर हिंदू बेटियां जिहादियों का शिकार हो जाती है। बाद में क्या होता है, हिंदू संगठन हमेशा सचेत करने का काम करते हैं। समझाइश भी देते हैं। हिंदू बेटियों को भी सोचना चाहिए कि लव जिहाद भी मानसिकता है। इसके पीछे जो चाल है उसमें आप फंस जाएंगे। एक समय के बाद ठगा महसूस करेंगे। हत्या के साथ हिंसा के ऐसे मामलों में कई प्रमाण भी हैं। समाज को समझना चाहिए। किसी अप्रिय घटना को पहले से भाप लें।
यह है पूरा मामला
दरअसल, सिहोरा जबलपुर के रहने वाले हसनैन अंसारी और इंदौर की रहने वाली अंकिता राठौर ने जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में शादी का आवेदन दिया है। जिला प्रशासन के तरफ से दोनों की शादी के लिए 18 नवंबर की तारीख तय की गई है। लेकिन उससे पहले ही हिंदूवादी संगठन इस शादी को लेकर विरोध कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m