ग्वालियर के संगीत और कला विश्वविद्यालय पहुंचे सिंधिया, स्टूडेंट्स ने दी अद्भुत प्रस्तुतियां, बोले- यूनिवर्सिटी को ऊंचाइयों पर लेकर जाना हमारा कर्तव्य
कमल वर्मा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की. इस दौरान स्टूडेंट्स ने संगीत और नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियां दी. जिसे देख सिंधिया मंत्र मुग्ध हो गए.
छात्र अखिलेश अहिरवार ने ग्वालियर घराने की ख्याल गायकी में अनूठी प्रस्तुति दी. वहीं कत्थक विभाग की छात्राओं ने भरतनाट्यम और कथकली के फ्यूजन पर बेहतरीन प्रस्तुति दी. भरतनाट्यम की फ्यूजन नृत्य में थाईलैंड की छात्रा ने भी अपने कर्म ताल मिले. वह विश्वविद्यालय में कथक नृत्य शैली का अध्ययन कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने छात्र-छात्राओं के गायन और नृत्य शैली की जमकर तारीफ की है.
इसे भी पढ़ें- विजयपुर में सपा प्रत्याशी उतारने लखनऊ में मंथन, बुधनी से अर्जुन आर्य SP उम्मीदवार
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि देश और विदेश से भी छात्र-छात्राएं पारंपरिक नृत्य और गायन शैली की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने जिस तरह से भारतीय पुरातन संगीत और नृत्य शैली का प्रदर्शन किया है, वाकई काबिले तारीफ है. विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों पर लेकर जाना हमारा कर्तव्य है.
इसे भी पढ़ें- सागर में ‘लव जिहाद’ का विरोध: हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली, SDM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम विश्वविद्यालय के प्रगति के लिए हर संभव मदद करेंगे. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने बीच पाकर विश्वविद्यालय के छात्र बेहद खुश नजर आए. कथक और भरतनाट्यम का प्रदर्शन कर रही छात्र भी केंद्रीय मंत्री से मिलकर बेहद खुश नजर आईं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m