Raisen Road Accident: ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर फरार
देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है। जहां ट्राले ने सामने आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना भोपाल-जबलपुर नेशनल हाईवे पर स्थित बिनेका गांव के पास की है। जहां ट्राले से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि बाइक ट्राले के नीचे जा घुसी। वहीं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गौहरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर भोपाल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक ग्राम महोली के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस ने ट्राला को अपने कब्जे में ले लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H