पुजारी परिवार पर सूतक काल में महालक्ष्मी मंदिर में रहने का आरोप, प्रशासन ने लगाया ताला, कल होगा शुद्धिकरण
सुशील खरे, रतलाम। जिले के माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पुजारी को लेकर आज फिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने आक्रोश व्यक्त किया है. समाज के लोगों ने आरोप है कि प्रशासन के कहने के बावजूद सूतक काल में पुजारी और परिवार मंदिर में उपस्थित थे. वहीं, प्रशासन ने रविवार रात समय से पहले मंदिर में ताला लगा कर बंद कर दिया. कल समाज के लोग मंदिर को गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण करेंगे.
ये है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने मंदिर के पंडित संजय पुजारी के मंदिर में आने जाने को लेकर आपत्ति जताई थी. समाज के सचिव की मानें तो महालक्ष्मी कुलदेवी हैं. मंदिर में हमारी सती माता का भी स्थान है. पुजारी के बड़े भाई का निधन हुआ है. सूतक होने के कारण वह मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पत्नी को खुदखुशी के लिए उकसाया, पति के खिलाफ FIR दर्ज, 3 बच्चों के साथ नदी में कूदकर दी थी जान
रविवार रात भी समाजजन इसी बात को लेकर मंदिर पहुंचे थे. समाज के लोगों ने पुजारी के अंदर होने पर फिर आपत्ति जताई. जिसके बाद हंगामा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर में ताला लगा दिया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m