BHOPAL SAMACHAR – सब इंस्पेक्टर इंदौर पुलिस की मां की डेड बॉडी मिली, बेटा-बहुत लापता
इंदौर पुलिस स्पेशल ब्रांच में सब इंस्पेक्टर अनिल दुबे की 80 वर्षीय मां ललित दुबे की डेड बॉडी गोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में, गोया कॉलोनी स्थित घर में ताले के अंदर बंद मिला। उनका बेटा एवं बहू यानी सब इंस्पेक्टर का छोटा भाई और उसकी पत्नी लापता है।
सब इंस्पेक्टर ने मानसिक रोगी को मां की देखभाल के लिए छोड़ दिया था
बदबू आने के कारण लोगों ने पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे कमरे का ताला तोड़ा। पुलिस के अनुसार शव 2 से 3 दिन पुराना है। बुजुर्ग की पहचान ललिता दुबे (80) पत्नी स्व. श्याम नारायण दुबे के रूप में हुई है। ललिता के पति हनुमानगंज और मंगलवारा थाने में हेड कॉन्स्टेबल रहे थे। उनकी कोरोना से मौत हो गई थी। उनके 3 बेटे हैं। बड़ा बेटा अनिल दुबे इंदौर में सब इंस्पेक्टर है। दूसरे बेटे का एक साल पहले देहांत हो चुका है। जबकि तीसरा बेटा अरुण दुबे मानसिक रोगी है। सब इंस्पेक्टर ने अपने मानसिक रोगी भाई को, मां की देखभाल के लिए उनके साथ छोड़ दिया था। पुलिस का कहना है कि घर में बाहर से ताला लगा हुआ मिला है। अरुण दुबे और उसकी पत्नी का कुछ भी पता नहीं है। पड़ोसियों का कहना है कि घर में दो दिन से ताला लगा हुआ था।
अरुण और उसके परिवार की तलाश की जा रही है
रुपेश दुबे, थाना प्रभारी , निशातपुरा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर गेट खोला तो कमरे में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला, शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं बेटे व उसके परिवार की तलाश पुलिस कर रही है। ललिता दुबे के पड़ोसियों ने बताया कि घर में 2 दिन से ताला डला हुआ था। घर में से बदबू आने के बाद हमने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।