मंदिर का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला: मां, बेटा और बेटी ने मिलकर की मारपीट, एसआई को आई चोट
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में मंदिर का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस पर मां बेटी और बेटा ने हमला कर दिया जिससे एसआई को चोट पहुंची है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर मां, बेटा और बेटी ने मिलकर हमला कर दिया। मारपीट में एसआई हरेंद्र भदोरिया के चोट आई है। मंदिर पर पूजा पाठ करने के रोक-टोक पर लाल सिंह से विवाद हो रहा था। पुलिस ने विमला नरवरिया, रामलाल नरवरिया, श्यामलाल नरवरिया और विमला की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना शहर की जाति की लाइन बजरंगबली मंदिर के पास की है। मामला हजीरा थाना क्षेत्र के देर रात का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। मंदिर में पूजा पाठ को लेकर कब विवाद चल रहा था इसकी भी जांच की जाएगी।
इंदौर में कल से डबल डेकर बस की सौगातः शहर पहुंची बस, बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लिया निर्णय
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m