सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: आगामी त्योहार को ध्यान में रखकर बेहतर ट्रैफिक प्लान पर फोकस, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगामी त्योहार को देखते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस सहित सभी विभागों के लोग शामिल हुए। इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में शहर के विस्तार और आगामी त्योहार को ध्यान में रखकर बेहतर ट्रैफिक प्लान तैयार करने पर फोकस किया गया। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने तात्कालिक ट्रैफिक व्यवस्था दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर लागू करने के निर्देश भी दिए है। मीटिंग में ट्रैफिक से जुड़े जरूरी आंकड़े भी शो किये गए। जिसमें बताया गया कि शहर में स्थापित सभी 31 पार्किंग चालू है।
साथ ही नए पार्किंग स्थल भी खोजे जा रहे है। इसके लिये जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से इस काम को अंजाम दें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान कर पिछले तीन माह में लगभग 60 लाख रुपए का राजस्व भी प्राप्त किया गया है। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से ई-चालान के जरिए अब तक लगभग 8 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है। बैठक में शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिये कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी मंथन हुआ।
ये भी पढ़ें: MP : रिटायर्ड IAS को मिली मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की जिम्मेदारी, मुकेश कुमार शुक्ला सदस्य नियुक्त
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m