हत्या या हादसा? झाड़ियां में मिली सड़ी-गली लाश, लापता बुजुर्ग के शव होने का किया जा रहा दावा
कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के DRDO की दीवार के पास एक सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है.
बता दें कि यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. आशंका जताई जा रही है कि यह डेड बॉडी महल गांव इलाके में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग राधेश्याम बाथम की हो सकती है. क्योंकि राधेश्याम 2 अक्टूबर से अपने घर से लापता हैं. बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट विश्वविद्यालय थाने में दर्ज है. ऐसे में डेड बॉडी की पहचान के लिए राधेश्याम के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया. डेड बॉडी से जो चीजें बरामद हुई है, प्रारंभिक तौर पर तो यह चीजें महल गांव से लापता हुए राधेश्याम बाथम की लग रही हैं.
पुलिस डेड बॉडी और परिजनों का डीएनए सैंपल भी लगी. डीएनए जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यह बॉडी घर से लापता हुए बुजुर्ग की है? या किसी और की. शव डीकंपोज हो गई है. इसलिए चेहरे आदि से पहचान कर पाना बेहद मुश्किल है. लेकिन पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर यह सड़ी गली लाश अगर बुजुर्ग राधेश्याम की नहीं है तो फिर किसकी है? दूसरी बड़ी बात यह भी है कि आखिर इसकी मौत कैसे हुई. यह झाड़ियां में कैसे पहुंचा. इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है.
हालांकि, डेड बॉडी पर घर से गायब हुए बुजुर्ग राधेश्याम बाथम के घर वाले दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह डेड बॉडी राधेश्याम बाथम की है. जो 2 अक्टूबर को अचानक बिना बताए घर से लापता हो गए थे. जिनको उनके परिवार वाले लगातार तलाश कर रहे थे. हैरानी की बात यह है कि जिस इलाके में डेड बॉडी मिली है. वह बेहद व्यस्ततम इलाका है और वहां हजारों लोगों की आवाजाही होती है. फिर भी कई दिनों से डेड बॉडी झाड़ियां में पड़ी हुई थी. लेकिन किसी को जानकारी नहीं लगी. आज कुछ लोग जब वहां सफाई करने के लिए आए. तब उन्होंने सड़ी हुई लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m