पट्टे की जमीन के लिए तहसील के चक्कर काट रहे ग्रामीण, SDM ने कर्मचारियों को दिए ये निर्देश
अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम तिलमन के दर्जनों आदिवासी महिला पुरुष पट्टे वाली जमीन में कब्जे के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जिसकी आए दिन पेशी हो रही है, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा।
MP उपचुनाव: दो दिन में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, बुधनी-विजयपुर विधानसभा को लेकर आज बैठक
महिलाओं का कहना है कि, सरकार के द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए भले ही तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन सरकारी कार्यालय में आदिवासियों को अपने अधिकारों के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने जमीन में कब्जा कर रखा है।
मामले में ग्रामीण पेशी कर-कर के थक गए हैं। लेकिन सरकार के द्वारा दी जमीन का लाभ नहीं मिल पा रहा। ग्रामीणों की समस्या को लेकर बुधवार दोपहर जिला पंचायत सदस्य अजय गोटिया ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे के पास पहुंचे। एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को जल्द से जल्द समस्या निराकरण करवाने के संबंध में निर्देश दिए है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m