राघोपुर बहुउद्देशीय परियोजना का विरोध: ग्रामीण बोले- प्रशासन बिना ग्राम सहमति के करवा रही सर्वे
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिले में वैसे तो 7 बड़े बांध बनाए जाने के लिए प्रस्तावित हैं. लेकिन लगातार उठ रहे विरोध के स्वर के चलते अब जिला प्रशासन ने डूब प्रभावित 4 गांव के बीच जनजागृति वार्तालाप का आयोजन कर ग्रामीणों ने संवाद स्थापित कर उनसे राय जानने के लिए प्रयास शुरू किया है. इसी कड़ी में ग्राम खामही में यह आयोजन किया गया. जिसमें अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, डिंडोरी एसडीएम राम बाबू देवांगन, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी और बांध निर्माण कंपनी के ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान शामिल हुए.
ग्राम खामही माल में आयोजित जनजागृति वार्तालाप आयोजन के जरिए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह और एसडीएम राम बाबू देवांगन ने बांध बनने से क्षेत्र के लोगों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही किसानों से इसको लेकर उनकी राय जानी. एसडीएम ने कहा कि वे सरकार तक ग्रामीणों की बात पहुचाएं. ताकि सरकार जनता की सहमति पर आगे निर्णय ले.
राघोपुर में प्रस्तावित बांध का विरोध कर रहे अमर सिंह मार्को का कहना है कि जिला प्रशासन बिना ग्राम सहमति के गांव में बांध के लिए सर्वे कराने का कार्य कर रही है. जो कि गलत है. मामले को लेकर हम लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है. जिस पर निर्णय आना बाकी है. हाईकोर्ट जो भी निर्णय देगा वह हमें मान्य होगा. लेकिन तब तक कोई भी कार्य जिला प्रशासन न करें. वही हम सभी चाहते है कि बांध न बने.
इसे भी पढ़ें- होटल में लगी आग: आसमान में छाया काले धुएं का गुबार, मची भगदड़, बड़ा हादसा टला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m