MP में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: बैरागढ़ में सरकारी कर्मचारी के घर दी दबिश, डिंडोरी में पंचायत सचिव के यहां मारी रेड, इस मामले में हो रही जांच
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने अलग-अलग जिलों में छापामार कार्रवाई की है। भोपाल के बैरागढ़ में तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत रमेश सिंगोरानी के घर पर लोकायुक्त की टीम ने रेड मारी, तो वहीं डिंडोरी जिले में पंचायत सचिव के घर भी दबिश दी है। दोनों ही मामलों में आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है।
शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल के बैरागढ़ में लोकायुक्त की टीम ने तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत रमेश सिंगोरानी के घर दबिश दी। देर रात 2-3 बजे 6 टीमों ने अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्रवाई की है। जांच के दौरान अधिकारियों को सोने चांदी के आभूषण लाखों की महंगी गाड़ियां मिली है। फिलहाल जांच जारी है।
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी जिले में भी लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। यहां पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रेड मारी। बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे सचिव के घर पर 10 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी है।समनापुर ब्लाक के जाड़ा सुरंग में मनोज यादव पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है। लोकायुक्त की टीम ने बम्हनी स्थित आवास में छापेमार कार्रवाई की है। फिलहाल जांच जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m