‘मंत्री जी के पास आरोपियों की जानकारी तो वो ही पकड़ लें’, ड्रग्स को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के बयान से भड़के DCP, CM के सामने सप्लायरों के नाम होने का किया था दावा
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रग्स से जुड़े मामलों पर बढ़ती नाराजगी के बीच डीसीपी जोन-2 अभिनव विश्वकर्मा का बयान अब चर्चा में आ गया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, तो डीसीपी भड़क उठे। इस मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर मंत्री जी के पास जानकारी है, तो वे ही आरोपियों को पकड़ लें।”
कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताया था। उन्होंने कहा था कि “कार्रवाई से उन्हें संतोष हैं पर संतुष्टि नहीं। पुलिस चोर को पकड़ रही है. लेकिन चोर की मां को नहीं पकड़ रही है। मतलब असली दोषियों पर हाथ नहीं डाल रही।
ड्रग्स से जुड़ी कार्रवाइयों की सही जानकारी नहीं
मंत्री के बयान के बाद जब lalluram.com के संवाददाता ने डीसीपी विश्वकर्मा से मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी के बारे में सवाल किया तो पहले उन्होंने नाराजगी जाहिर की। फिर कुर्सी पर बैठकर, हाथ जोड़कर संवाददाता को ताना मारा। डीसीपी ने कहा कि उन्हें ड्रग्स से जुड़ी कार्रवाइयों की सही जानकारी नहीं है, और वे पता करके जानकारी देंगे।
DCP की प्रतिक्रिया ने खड़े किए सवाल
डीसीपी की इस प्रतिक्रिया ने और भी सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर तब, जब उनके क्षेत्र में देर रात पब और शराब के ठेकों से नशे में धुत युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों ही इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, जबकि डीसीपी विश्वकर्मा के संतोषजनक जवाब न देने से पुलिस की भूमिका पर संदेह गहरा रहा है।
मंत्री विजयवर्गीय ने सप्लायरों के नाम होने के किया था दावा
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय से नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। अपने बयानों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। कल सोमवार को उन्होंने सीएम के सामने कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ से ड्रग्स आ रही है। मेरे पास 2-3 सप्लायरों के नाम हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि आप सीएम होने के साथ-साथ इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। इसलिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं। जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से कार्रवाई करने की खुली छूट दी थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m