सोलर प्लांट में ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 5 घायल, हवाई फायर का भी आरोप
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के मसाया सोलर प्लांट में सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान खूब डंडे चले और हवाई फायर भी हुआ। हमले में एक सुरक्षाकर्मी और उसके परिवार के दो सदस्य घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Video: नाली में गंदगी देख मंत्री ने उठाया फावड़ा, पलक झपकते ही कर डाली सफाई, फिर मंदिर में जाकर सो गए
पुलिस के अनुसार फूलगांव के रहने वाले हेमराज और उसके रिश्तेदार अजय और रतन को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हेमराज ने बताया कि वह सोलर प्लांट में गार्ड की नौकरी करता है। वो जब ड्यूटी के लिए प्लांट पर गया था तो 15 मिनट लेट हो गया। इसी बात पर सुपरवाइजर दिनेश राठौर और महेश नायक, गन मेन संत कुमार उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। गुस्से में मैंने भी गालियां दे दी। इसी बात पर राठौर, नायक और उसके साथियों ने लाठियों से मारपीट कर दी।
पार्षद के पति की गुंडागर्दी: ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा, कहा- पार्टी देखकर करते हैं कार्रवाई
गार्ड ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद उसने भी अपने परिवार को मौके पर बुला लिया। इस पर उन्होंने मेरे परिवार पर भी हमला कर दिया। संत कुमार ने हवाई फायर किए जिससे गोली के छरें अजय के चेहरे पर और रतन के पैर में लगे है। इधर टीआई जीपी वर्मा और उनकी टीम ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m