‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान का बुरा हाल: भाजपा महिला पार्षद थाने के सामने धरने पर बैठी, मंत्री के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई, जानिए क्या है मामला
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक ओर जहां सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, तो दूसरी ओर पुलिस विभाग के अधिकारी सरकार इस मंशा में पानी फेरने का काम करते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के चचाई थाने से सामने आया है।
क्या है मामला
दरअसल, भाजपा की महिला पार्षद कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत लेकर थाने पहुंची। महिला की चचाई पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी। 8 घंटे तक अपनी फरियाद लेकर थाने के चक्कर लगाती रही। थक हार कर महिला थाने के सामने अनशन पर बैठ गई। जिसके बाद राज्यमंत्री के दखल के बाद महिला की फरियाद पर हल्की फुल्की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस बात से आहत महिला अब शहडोल संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत के लिए भटक रही है।
ऐसा भला कोई करता है: मां ने रात में कंघी करने से डांटा तो बेटी ने लगा ली फांसी, पेड़ पर लटका मिला शव
महिला पार्षद के साथ मारपीट
शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के चाचाई थाना क्षेत्र के अमलाई बरगंवा क्षेत्र वार्ड नं 6 की भाजपा महिला पार्षद सुंदर बाई विश्वकर्मा के साथ कुछ युवकों ने न केवल मारपीट की, बल्कि महिला से अभद्र व्यवहार किया। इस बात की शिकायत करने पहुंची महिला पार्षद की चचाई पुलिस ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। अपनी फरियाद लेकर थाने के चक्कर लगा रही महिला को देर रात तक जब उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। तो महिला थाने के अनशन पर बैठ गई। बाबजूद इसके अनूपपुर जिले की पुलिस महिला कि फरियाद नहीं सुनी।
राज्य मंत्री की सिफारिश पर दर्ज हुई शिकायत
इसकी जानकारी क्षेत्र के राज्य मंत्री दिलीप जैसवाल तक पहुंची, तो उन्होंने इस मामले में दखल देते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों को महिला की शिकायत कार्रवाई की सिफारिश की। तब कही जाकर महिला की शिकायत पर हल्की मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस बात से आहत महिला अपने परिवार के साथ शहडोल संभागीय मुख्यालय में बैठे पुलिस के बड़े अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा कर अनूपपुर पुलिस द्वारा पुलिस की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।
वहीं इस पूरे मामले में शहडोल पुलिस जोन डीआईजी सविता सुहाने का कहना है कि, इलेक्शन को लेकर दो लोगों के बीच विवाद चल रहा था, जिस पर महिला के साथ मारपीट की घटना हुई। लेकिन महिला छेड़छाड़ का आरोप लगते हुए शिकायत कर रही है, महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच के बाद बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। वही इस पूरे मामले में एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा का कहना है कि, एक ही वार्ड के दो लोगों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
एक और जहां पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान दिलाने के उद्देश से महिलाओं के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान चलाकर जागरूक कर रही है तो दूसरी ओर पुलिस विभाग के अधिकारी ही सरकार के इस सुविचार पर कैसे पलीता लगा रहे इसका उदाहरण अनूपपुर जिले के चाचाई थाने में साफ तौर देखने को मिला है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m