हिज्ब-उत-तहरीर के 11 सदस्यों की MP से हुई थी गिरफ्तारी: केंद्र सरकार ने घोषित किया आतंकी संगठन
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एचयूटी यानी हिज्ब-उत-तहरीर केंद्र सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया है। यह संगठन मध्यप्रदेश में सक्रिय रहा है। साल 2023 में मध्य प्रदेश से संगठन के 11 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। मई 2023 में भोपाल से 10 सदस्य पकड़े गए थे। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, लालघाटी और पिपलानी से गिरफ्तारी हुई थी। एक सदस्य छिंदवाड़ा से पकड़ा गया था।
कोचिंग संचालक, जिम ट्रेनर, कम्प्यूटर टेक्निशियन, दर्जी और ऑटो ड्राइवर बनकर कर रह रहे थे। मध्य प्रदेश एटीएस ने कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में हैदराबाद से पांच सदस्य गिरफ्तार हुए थे। बंग्लादेश तख्तापलट से हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के तार जुड़ रहे हैं। यह संगठन लोगों को आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है।
बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज: CM डॉ मोहन, प्रदेश वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी रहेंगे मौजूद,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m