मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाने को लेकर विवाद: युवक पर लाठी-पत्थरों से हमला, अस्पताल में भर्ती
एसआर रघुवंशी, गुना। नानाखेड़ी मंडी में मक्का बेचने आए किसानों के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि हनुमतपुरा गांव का रहने वाला अजय धाकड़ मक्के की फसल को लेकर नानाखेड़ी कृषि मंडी आया था. वह डाक के लिए अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लाइन में लगा रहा था. इसी बीच ट्रॉली को लगाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बड़ गया कि युवक पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया गया. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें- मिल्क शेक पिलाकर युवती से रेप: मिलने के बहाने बुलाया था होटल, फिर शादी का झांसा देकर बार-बार बनाया संबंध
इस हिंसक झड़प में घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इजाल जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने विवाद में शामिल लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. यह घटना मंडी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है. मंडी में सुरक्षा को लेकर कई गार्ड तैनात हैं. लेकिन कभी नजर नहीं आते हैं.
इसे भी पढ़ें- खेलते-खेलते नाली में बहा ढाई साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m