खेलते-खेलते नाली में बहा ढाई साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम
अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां घर के सामने खेल रहा मासूम बच्चा नाली में बह गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवई वार्ड की है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के बीच घर के सामने ढाई साल का आमीर खेल रहा था. खेलते-खेलते वह नाली में गिर गया और बह गया. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर फौरन ही पुलिस, एसडीआरएफ और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची.
बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर किया. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर नाले में मिला. जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- एडवोकेट ने किया सुसाइड: फ्लैट में पंखे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m