MP की सियासतः हरियाणा के बाद एमपी के कांग्रेस नेताओं को अब सता रहा है महाराष्ट्र में हार का डर
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पराजय के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मामले को लेकर मध्यप्रदेश में भी सियासत हो रही है। महाराष्ट्र के सहप्रभारी और मध्य प्रदेश के नेता कुणाल चौधरी ने कहा जिस तरीके से हरियाणा में लोकतंत्र हारा और तंत्र जीता उससे हम लोग अलर्ट मोड पर है, चिंतन और मंथन कांग्रेस में लगातार चल रहा है, कार्यकर्ताओं को भी और अधिक सतर्कता से तैनात होने के दिए हैं निर्देश ताकि महाराष्ट्र में ईवीएम (evm) के जरिए भाजपा और उसका गठबंधन न जीत सके।
Good news: NHAI भोपाल में दो नए प्रोजेक्ट शुरू करेगी, 4 लेन अयोध्या बाईपास 6 लेन बनेगा
महाराष्ट्र के सहप्रभारी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा एक तरफ कांग्रेस जीतने का दावा करती है दूसरा evm में गड़बड़ी का आरोप भी लगाती है जबकि सबको पता है कि हरियाणा में कांग्रेस की हार की वजह संगठन का कमजोर होना और आपसी खींचतान रही है। साथ ही उन्होंने कहा महाराष्ट्र में भी कांग्रेस हारने जा रही है यही कारण है कि महाराष्ट्र के सहप्रभारी अभी से evm की बात करने लगे हैं ताकि चुनाव हारने के बाद हार का ठीकरा evm पर फोड़ा जा सके।
निर्मला सप्रे की विधायकी पर निर्णय अगले सप्ताह: कांग्रेस की याचिका का Nirmala ने दिया जवाब,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m