MP News: बैतूल में FST ने व्यापारी से जब्त किया लाखों का जेवरात, भिंड में अवैध शराब के साथ ड्राइवर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बैतूल जिले में FST (Flying Surveillance Team) ने एक व्यापारी से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया है। इधर, भिंड जिले में पुलिस ने अवैध शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
एमपी-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जेवरात जब्त
अमित पवार, बैतूल। आचार संहिता लगते ही जिले की सीमा पर गहन चैकिंग शुरू हो गई है। एफएसटी ने बैतूल और अमरावती की सीमा पर मोहदा थाना क्षेत्र में ताप्ती बैरियर पर बड़ी मात्रा में सोना-चांदी ले जाते एक व्यापारी को पकड़ा। व्यापारी के पास ज्वेलरी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। टीम ने व्यापारी के कब्जे से 27 चांदी और 200 ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गई है। व्यापारी से सोने-चांदी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
साधु के वेश में पुलिसकर्मी से लूट का मामला: उज्जैन से मिले कुछ सुराग, आरोपी की तलाश जारी
अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
राकेश चतुर्वेदी, भिंड। जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब पकड़ा है। दरअसल, थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान को सूचना मिली थी कि बोलेरो नंबर- UP-75-Q-4589 में अवैध तरीके शराब तस्करी की जा रही है और यह गाड़ी अटेर से भिंड की जा रही है। सूचना के आधार पुलिस थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को इंदिरा गांधी चौराहे के पास रोका और ड्राइवर के पूछताछ की तो उसके पास कोई दस्तवोज नहीं मिले।
अब दिखाओ टशन ! कानफोड़ू बाइक साइलेंसर पर पुलिस का एक्शन, बीच सड़क चलवाया रोलर
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त किया। पुलिस ने 33 पेटी देशी शराब गाड़ी से बरामद की है। पुलिस की मानें तो बोलेरो और शराब की कीमत करीब 6 लाख 74 हजार आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 /2 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H