ग्वालियर दशहरा शस्त्र पूजन: डीआरपी लाइन में शस्त्रों की पूजा करने के बाद कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारियों ने की हर्ष फायरिंग
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डीआरपी पुलिस लाइन में हर वर्ष की तरह शनिवार को दशहरा के मौके पर कलेक्टर, DIG, SSP, ASP सहित अन्य अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने SLR राइफल से एक के बाद एक राउंड फायर कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया।
‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवालः पीसी शर्मा बोले- टीचर और प्रिंसिपल को उनका काम करने दीजिए, पुलिस अपना काम करें
फायरिंग करने वालों में कलेक्टर रुचिका चौहान, आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा आदि शामिल रहे।बहोड़ापुर स्थित डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
पूजन में शामिल हुए पुलिस अफसर
बता दें कि हर साल विजयादशमी के दिन घरों में मशीनों और शस्त्र का पूजन किया जाता है। उसी सिलसिले में शनिवार सुबह ग्वालियर की पुलिस लाइन में दशहरा पर हवन के बाद शस्त्र व वाहनों का पूजन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया। बुराई पर अच्छाई तथा असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयादशमी पर पुलिस विभाग में भी सालों से शस्त्र पूजन करने की परंपरा चली आ रही है। इसी परंपरा के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पूरे विधि-विधान एवं नियमों के अनुसार शस्त्रों एवं पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। इसके साथ ही जिले की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m