मुख्यमंत्री-मंत्री आज पूजेंगे शस्त्र, दशहरे पर CM मोहन का शस्त्र पूजन महिला सशक्तिकरण की प्रतीक देवी अहिल्याबाई को रहेगा समर्पित 


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ मोहन मंत्रिमंडल के सभी सदस्य आज शस्त्रों का पूजन करेंगे. सीएम का शस्त्र पूजन महिला सशक्तिकरण की प्रतीक देवी अहिल्याबाई को समर्पित रहेगा. सीएम कई स्थानों पर तो शस्त्र पूजन करेंगे ही, लेकिन अहिल्याबाई की तपोस्थली और राजधानी रही महेश्वर में खास तौर पर शस्त्र पूजन करेंगे.

रूस में MP की MBBS छात्रा की सड़क हादसे में मौत: पार्थिव शरीर भारत लाने मोहन सरकार ने शुरू किए प्रयास, केंद्र को लिखा पत्र 

सीएम डाॅ मोहन यादव सुबह अपने निवास पर शस्त्र पूजन करेंगे. सुबह साढ़े दस बजे भोपाल से रवाना होकर साढ़े ग्यारह बजे महेश्वर पहुंचेंगे. महेश्वर में देवी अहिल्याबाई की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शस्त्र-पूजन और गौ-पूजन करेंगे. दोपहर में देवी अहिल्याबाई की छावनी रहे इंदौर में शस्त्र-पूजन करेंगे. शाम को भोपाल के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान, रात में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम कोलार रोड और छोला दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं प्रदेश के हर जिले में पुलिस शस्त्रागार, कोतवाली और थानों में शस्त्र-पूजन होगा. 

12 अक्टूबर महाकाल आरती: मखाने की माला, रजत मुकुट, पुष्प अर्पित कर भगवान महाकाल का देवी स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

मंत्री जिलों में पुलिस शस्त्रागार में पूजन करेंगे. तो सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी शस्त्र पूजन करेंगे. सीएम ने कहा है कि हमारे पर्व उमंग और उल्लास के प्रतीक होते हैं. इस वर्ष प्रदेश में दशहरा पर्व सरकार और समाज मिलकर धूमधाम के साथ मना रहे हैं और शस्त्र पूजन किया जाएगा.

कौन सा मंत्री कहां करेगा शस्त्र पूजन

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भोपाल, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, मंत्री डॉ विजय शाह खण्डवा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार, मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री उदय प्रताप सिंह गाडरवाड़ा, मंत्री सम्पतिया उइके मण्डला, मंत्री तुलसीराम सिलावट इंदौर, मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर, मंत्री एदल सिंह कंषाना मुरैना, मंत्री निर्मला भूरिया झाबुआ, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री विश्वास सारंग भोपाल, मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ग्वालियर, मंत्री नागर सिंह चौहान सतना, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, मंत्री राकेश शुक्ला भिण्ड, मंत्री चैतन्य काश्यप रतलाम, मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर, राज्य मंत्री कृष्णा गौर सीहोर, राज्य मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी दमोह, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल सीधी, राज्य मंत्री गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्य मंत्री लखन सिंह पटेल विदिशा, राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार रायसेन, नरेन्द्र शिवाजी पटेल बरेली, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सतना, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर और राज्य मंत्री राधा सिंह सिंगरौली में शस्त्र-पूजन करेंगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *