रूस में MP की MBBS छात्रा की सड़क हादसे में मौत: पार्थिव शरीर भारत लाने मोहन सरकार ने शुरू किए प्रयास, केंद्र को लिखा पत्र
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। रूस में MBBS की पढ़ाई कर रही मध्य प्रदेश के मैहर की रहने वाली छात्रासृष्टि शर्मा का सड़क हादसे में निधन हो गया है। घटना के बाद परिजन सदमे है, उन्होंने सृष्टि के अंतिम दर्शन के लिए शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर गृह विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रयास शुरू किया है।
मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया है कि रूस में एक सड़क दुर्घटना में मृत छात्रा सृष्टि शर्मा पुत्री डॉ. राम कुमार शर्मा निवासी मैहर, मध्यप्रदेश के पार्थिव शरीर को भारत लाने में आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। शासन इस दुखद घटना में परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है और कुमारी सृष्टि शर्मा के पार्थिव शरीर को शीघ्र और सुरक्षित रूप से उनके गृह नगर मैहर, मध्यप्रदेश लाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
कार का टायर निकलने से हादसा
परिजनों व रूसी मीडिया के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर की है। MBBS छात्रा सृष्टि शर्मा कार से अपने कुछ दोस्तों के साथ टूर पर जा रही थीं। रास्ते में कार का टायर अचानक निकलने से कार का गेट खुल गया और छात्रा सड़क पर गिरी और दूर तक घिसटते चली गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी वहीं मौत हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m