अतिथि शिक्षकों के दबाव में नजर आए स्कूल शिक्षा मंत्री, नया बयान जारी
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता एवं चयन प्रक्रिया के इंतजार में ओवर ऐज हो गए अतिथि शिक्षकों के आंदोलन का दबाव नजर आने लगा है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने एक बार फिर दो पत्रकारों को बुलाकर बयान जारी किया है। हालांकि बयान में रहता जैसा कुछ भी नहीं है परंतु एक मोटिवेशन है। भोपाल में डंडे खाए थे, वह बेकार नहीं गए।
आंदोलन की जरूरत नहीं है लेकिन पात्रता परीक्षा वालों को प्राथमिकता
कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में आकर सरकार के दो महत्वपूर्ण विभाग, परिवहन और स्कूल शिक्षा विभाग पर कब्जा करने वाले, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायकों का हक मारने वाले कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने विजयदशमी के एक दिन पहले प्रति प्रश्न नहीं करने वाले दो मित्र पत्रकारों को बुलाकर बयान जारी किया। उन्होंने अतिथि शिक्षकों से कहा कि आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में, पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी परंतु अतिथि शिक्षकों का भी ध्यान रखेंगे।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री का अतिथि शिक्षक मामले में बयान
मप्र के अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर!शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने अतिथि शिक्षकों को पात्रता परीक्षा में अलग से आरक्षण देने का फैसला किया है,ताकि वे परीक्षा पास कर मुख्य धारा में शामिल हो सके। pic.twitter.com/ksnqvWmBqG
— THE POLITICAL ADDA (@P0LITICAL_ADDA) October 11, 2024