‘बंटोगे तो कटोगे’: गरबा में मंत्री विजयवर्गीय बोले- 25 साल बाद हमारे आने वाले बच्चों के लिए बहुत खतरा
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व विधायक जीतू जिराती द्वारा आयोजित सादगी गरबा महोत्सव में कल रात बड़ा बयान दिया है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि योगी जी ने सही कहा है बंटोगे तो कटोगे। विजयवर्गीय ने यह भी कहा की 25 साल बाद आने वाली नई पीढी को खतरा है।
इंदौर के सादगी गरबा में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं आने वाले 25 साल बाद हमारे आने वाले बच्चों के लिए बहुत खतरा है। जिस प्रकार देश की डेमोग्राफी बदल रही है और जिस प्रकार कुछ राजनीतिक दल की तुष्टिकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चले। योगी जी ने सहीं कहा है “बंटोगे तो कटोगे” और हरियाणा की जानता ने बता दिया नहीं बाटेंगे। इसलिए आप सब से भी निवेदन हैं विचारें गंभीरता के साथ विचार करने, चिंतन करें हमारे धर्म, हमारी परंपरा, हमारी आध्यात्मिक शक्ति, हमारे धर्म गुरु और हमारे धर्म ग्रंथ विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m