बीजेपी विधायक ने ASP के सामने जोड़े हाथ, फिर हो गए दंडवत, VIDEO वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला
मऊगंज। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक एएसपी के सामने हाथ जोड़ने के बाद दंडवत होते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी MLA यह कहते हुए भी दिखाई दे रहे है कि ASP साहब आप मुझे मरवा दीजिए। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या हैं…
बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ एएसपी कार्यालय पहुंचे थे। बीजेपी विधायक जैसे ही केबिन में घुसे एएसपी अनुराग पांडे खड़े हो गए और पूछा कि उन्हें क्या परेशानी है। भाजपा विधायक ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि समस्या कुछ नहीं है, आप मुझे गुंडों से मरवा दीजिए। इसके बाद प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग के सामने दंडवत हो गए।
ये भी पढ़ें: BJP विधायक की जान को खतरा! कहा- कुछ दिनों से लोग मेरा पीछा कर रहे, बैंक कर्मियों के आने पर हुआ खुलासा
नशे की चपेट में जिला- बीजेपी विधायक
यह देख ASP भी सकपका गए और कहा कि सर ऐसा मत कीजिए। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। गांव-गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा का कारोबार चल रहा है। आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है। नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
विधायक प्रदीप ने बताया कि इस मामले के संबंध में कई बार मौखिक और लिखित रूप से पुलिस के बड़े अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर विधायक, एएसपी ऑफिस पहुंचे। इधर, मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। SP ने बताया कि जिले में बीते दिनों कार्रवाई की गई है। MLA ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाईं हैं, इसके लिए टीम का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक के साथ बड़ा कांड: आधार कार्ड में बदला पता, संजय पाठक बोले- दिल्ली से चालान कटाकर…
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस ने इस पर जमकर निशाना साधा हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश के मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधिकारियों के सामने दंडवत होकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं ! यह कांग्रेस द्वारा किये गए दावों का सबूत है कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है, जब एक सत्ताधारी विधायक को अपनी सुरक्षा के लिए दंडवत होना पड़े तो बहन-बेटियों एवं आमजन की पुलिस कैसे सुरक्षा करेगी ?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m