BHOPAL SAMACHAR – गांव लुट जाने के बाद गार्ड ने व्हिसल बजाई, मैं रक्षक


मध्य प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में ऐसी मदहोशी आपने शायद कभी देखी होगी। गांव लुट जाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड राउंड पर आया और व्हिसल बजाकर गांव वालों को आश्वस्त किया कि यदि कोई चोर-लुटेरा आया तो मैं आपकी रक्षा करूंगा। आप सब निश्चिंत होकर सो जाइए। 

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी भी गजब करते हैं

आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को, जब पूरे मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन कंप्लीट हो चुके हैं। शिक्षा सत्र शुरू हो चुके हैं। फर्स्ट टर्म की परीक्षा हो चुकी है और उसके रिजल्ट भी आ चुके हैं, भोपाल कमिश्नर कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार अहिरवार ने सभी प्राचार्य अशासकीय सीबीएसई, आईसीएसई, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल को निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में पाठय- पुस्तके एवं यूनीफार्म तथा अन्य सामग्री विक्रय कराई जाने तथा किसी विशेष दुकान से पाठय पुस्तके, यूनीफार्म तथा अन्य सामग्री क्रय करने के लिए बाध्य नहीं किया जाए।

– समझ में नहीं आ रहा है कि, परीक्षा खत्म हो जाने के बाद किताब कौन खरीदता है।

हद कर दी आपने

उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्टेशनरी, यूनिफार्म पर विद्यालय का नाम प्रिंट कराकर दुकानों से क्रय करने अथवा एक विशिष्ट दुकान से यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तके विक्रय करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। विद्यालय की किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त विद्यालय के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

स्कूल यूनिफार्म और स्टेशनरी खरीदे हुए इतना समय हो गया कि अब तो गुस्सा भी शेष नहीं रहा है। 3 PTM हो चुकी है। स्कूल मैनेजमेंट से संबंध अच्छे बनने लगे हैं। अब कोई क्यों ही शिकायत करेगा। 

हांडी से चावल चेक करने वाली कहावत तो आपने भी सुनी होगी। आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ यह प्रेस नोट, हांडी का वही चावल है। जो यह संकेत देता है की हांडी के अंदर चल क्या रहा है।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *