MP Morning News: सीहोर दौरे पर CM डॉ मोहन, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात, रोड शो और विजयासन देवी के करेंगे दर्शन, महिलाओं को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, वल्लभ भवन का बदेलगा स्वरूप
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज प्रदेशवासियों को कई सौगात देंगे। वे सीहोर जिले के भैरूंदा में ग्राम विकास सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां सीएम मोबाईल एप “आवास सखी” और “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग एप” लॉन्च,। स्व-सहायता समूहों को 150 करोड़ राशि का वितरण, आठ प्र-संस्करण इकाइयों और 100 सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्रों का लोकार्पण करेंगे।
तेंदूपता संग्राहकों को दो करोड़ 70 लाख से अधिक का बोनस वितरण होगा। पीएमजीएसवाई-IV के अंतर्गत 500 कि.मी. स्वीकृत सड़कों का शुभारंभ होगा। साथ ही 5 नए जिलों में आरसेटी केंद्र की स्थापना की स्वीकृति मिलेगी। कार्यक्रम के पहले भैरूंदा में रोड-शो होगा। सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो करेंगे। वहीं सलकनपुर में विजयासन देवी के दर्शन, पूजा-अर्चना भी करेंगे।
महिलाओं को लेकर कांग्रेस का आंदोलन
प्रदेश में महिलाओं को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी। आज कांग्रेसी नेता अनशन पर बैठेंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा 25 घंटे के अनशन पर है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर आज सुबह 11 बजे से कल दोपहर 12 बजे तक अनशन पर रहेंगे। कांग्रेस के अन्य नेता भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।
वल्लभ भवन को मिलेगा नया स्वरूप
राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन के पुराने भवन को नया स्वरूप मिलेगा। 100 करोड़ से रेनोवेशन प्लान तैयार किया है। हालांकि मूल स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा। पुराने समान का म्यूजियम बनाया जाएगा। टेबल कुर्सी से लेकर पेपर वेट और रंग रोगन में भी बदलाव होगा। इसी साल लगी मंत्रालय में आग के बाद यह फैसला लिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m