बीजेपी विधायक की भी नहीं सुन रही पुलिस! 4 बार के MLA गैर कानूनी धंधों को लेकर कर चुके हैं शिकायत, फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई
उमेश यादव, सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से चार बार के वरिष्ठ बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया अपने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब और जुआ, सट्टा के कारोबार पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परेशान हैं. लगभग एक दर्जन पत्र लिखने और कई बार एसपी से मुलाकात कर पहले भी विधायक इन गैर कानूनी धंधों को बंद कराने की मांग कर चुके हैं. लेकिन पुलिस के प्रभावशाली कार्रवाई न करने और उनके आवेदन, निवेदन को दरकिनार करने से अब विधयाक सख्त नजर आने लगे हैं.
कल विधायक प्रदीप लारिया के कार्यालय से सूचना जारी की गई थी कि वे विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं और नागरिकों के साथ पैदल मार्च करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर फिर ज्ञापन देंगे. लेकिन आज यह पैदल मार्च के कार्यक्रम में संसोधन कर एक सीमित प्रतिनिधि मंडल विधायक लारिया के नेतृत्व में एसपी विकास सहवाल से मिले और ज्ञापन दिया. विधायक ने बताया कि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है. लेकिन यह न काफी है. क्षेत्र की महिलाओं ने उनसे शिकायत की थी कि क्षेत्र में अवैध शराब बेंची जा रही है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए एसपी को ज्ञापन दिया है.
इसे भी पढ़ें- थाने के बाहर आरक्षक कर रहा था अवैध वसूली, वीडियो वायरल होते ही SP ने किया निलंबित
बता दें कि विधायक के विधानसभा क्षेत्र नरयावली में मकरोनिया नगर पालिका का क्षेत्र भी शामिल है. इस उपनगर में कई रसूखदार, सत्तापक्ष के राजनैतिक लोगों के और उनके परिजनों के होटल, रेस्टोरेंट आदि संचालित हैं. जहां लंबे समय से अवैध शराब, जुआ और सट्टा जैसे गैर कानूनी कारोबार किए जाने की शिकायतें लंबे समय से व्याप्त है. लेकिन पुलिस इस क्षेत्र में चल रहे गैरकानूनी धंधों पर अभी तक कोई प्रभावशाली कार्रवाई नहीं कर सकी है.
इसे भी पढ़ें- इंदौर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, इजराइल के साथ व्यापार बंद करने की PM मोदी से मांग, ACP को दिया ज्ञापन
विधायक प्रदीप लारिया लगातार ज्ञापन, पत्र के माध्यम से कार्रवाई की मांग करते रहे हैं. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला तो अब विधायक के तेवरकुछ सख्त जरूर नजर आए. इधर एएसपी लोकेश सिंहा का कहना है कि विधायक ने कुछ जगहों की लिस्ट दी है. हम कार्रवाई करते रहे हैं और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m