Jabalpur Hotel Blast case: CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद बनी 5 सदस्यीय कमेटी, इन पहलुओं पर करेगी जांच
कुमार इंदर, जबलपुर। Jabalpur Hotel Blast case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आलीशान होटल में हुए ब्लास्ट मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में फायर डिपार्टमेंट अधिकारी से लेकर पीआईयू, आईओसीएल, गेल के टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल होंगे। यह पांच सदस्य कमेटी इस बात की जांच करेगी कि हादसा आखिर कैसे हुआ, किन परिस्थितियों में ब्लास्ट हुआ और उसके लिए कौन जिम्मेदार है? रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शनिवार को उद्घाटन से पहले वेलकम होटल में ब्लास्ट से 1 युवती की मौत हो गई थी। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम होटल वेलकम में गैस की पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान होटल की ऊपरी मंजिल में ब्लास्ट हो गया था। घटना पर खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताया था। सीएम ने मृतक के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हज़ार की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m