भोपाल ड्रग्स मामले में सियासत: कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पर उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री को निष्क्रिय साबित करने की बताई अंदरुनी साजिश, BJP ने किया पलटवार
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1841 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में कांग्रेस ने सवाल उठाया हैं। पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है। जिसमें उप मुख्यमंत्री भी शामिल है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों पर पलटवार किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के के मिश्रा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रा ने बताया है कि सीएम डॉ मोहन यादव के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं। उनका आरोप है कि ड्रग्स तस्करी का मुख्य आरोपी डिप्टी सीएम का करीबी है और इसके चलते प्रदेश में नशे के व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।
मिश्रा का कहना है कि भाजपा के मंत्रिमंडल में बैठे कुछ लोग ड्रग माफिया से जुड़े हुए हैं और वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन को असफल साबित करने के लिए साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘यह एक आंतरिक षड्यंत्र है जिसका मकसद मुख्यमंत्री को राजनीतिक रूप से कमजोर करना है।’ कांग्रेस नेता के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में महाराष्ट्र में दिए बयान में कहा था कि कांग्रेस नशे के व्यापार पर चुनाव लड़ना चाहती है। इस पर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, नशे के कारोबारी तो आपके नेताओ की गोद में बैठा है, जिससे आपकी पार्टी में संरक्षण में फल-फूल रहे हैं।’
केके मिश्रा ने सीएम डॉ मोहन से उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को अपनी नैतिकता का पालन करना है, तो उन्हें तुरंत कार्रवाई करते हुए शाम तक डिप्टी सीएम को पद से हटा देना चाहिए। मिश्रा ने यह भी कहा कि CM को इस मामले पर सार्वजनिक रूप से अपने कदम उठाने चाहिए, ताकि जनता के सामने सच्चाई आ सके। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और राज्य को नशे के कारोबार से मुक्त करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि हरीश अंजाना से बीजेपी का कोई संबंध नहीं है। पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते जिम्मेदारी से कह रहा हूं, कोई फोटो खिंचवा ले उस पर क्या कह सकते हैं। बीजेपी मास पार्टी है, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे में मिस कॉल कर कई लोग जुड़ रहे हैं, जो अपराधी प्रवत्ति के लोग हैं स्कूटनी में उन्हें बाहर किया जाएगा।
वीडी शर्मा ने कहा कि कोई मार्केट में दुप्पटा लेकर गले में डाल लेता है, कोई कहीं भी फोटो खिंचवा लेता है। फिर भी हमें सजकता बरतनी है। मप्र में बड़ी उपलब्धि के बाद भी कांग्रेस ट्वीट कर रही है, जांच एजेंसी, गुजरात और मप्र पुलिस ने बड़ा रैकिट उजागर किया, किसने कहा कि मप्र पुलिस को नहीं बताया, ये जीतू पटवारी को किसने कहा ?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट किसी को बताई नहीं जाती है। कांग्रेस को कहना चाहिए था कि बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। लेकिन कांग्रेसी पुलिस का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। कांग्रेस देखें 26/11 में क्या हुआ था ? तुषार गोयल आरटीआई सेल के इंचार्ज का फोटो हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के साथ फोटो हैं, क्या हरियाणा की राजनीति अलग है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m