7 बैंकों में लूट, 500 CCTV फुटेज, इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड लुटेरा, जानिए कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ग्रामीण बैंक में फायरिंग कर 71 हजार लूटने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मास्टरमाइंड के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में बैंक लूट के 7 और आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है.
इस मामले में एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि 18 सितंबर को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने चिताखेड़ा के बैंक में घुसकर फायरिंग की थी. गोली लगने से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए थे. इस दौरान बदमाश कैश काउंटर पर रखे 71 हजार 660 रुपए लेकर बाइक से फरार हो गए थे. पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने. जिसके बाद बदमाशों का सुराग मिला.
इसे भी पढ़ें- 500 परिवार की समग्र आईडी निकली फर्जी: पति हिंदू तो पत्नी मुस्लिम, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
एक बदमाश की पहचान उसके जूते से हुई. पुलिस टीम ने राजस्थान के सवाईमाधोपुर क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई 23 हजार रुपए, एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, एक जोड़ सोने के टॉप्स और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. मास्टरमाइंड रघु उर्फ रघुराज गुर्जर ने 7 वारदातों में अब तक 33 लाख रुपए से अधिक रुपये लूटे हैं. जबकि लगभग सभी वारदातों में वह अपने साथी बदलता था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m