ग्वालियर को T20 मैच और मेमू ट्रेन की सौगातः केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- यह हमारे संभाग के लिए उपलब्धि
कमल वर्मा, ग्वालियर। भारत बांग्लादेश के बीच T20 मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ने कहा कि आज दो बड़ी सौगातें हमारे संभाग को मिल रही है। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 14 साल बाद ग्वालियर को मिल रहा है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भव्य रूप से ग्वालियर को सौगात पूर्ण रूप से मिल रही है। स्टेडियम का लोकार्पण आईपीएल की लीग की तरह मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ।
पहली बार ग्वालियर को T20 भी मिल रही है। अपना इतिहास आज ग्वालियर में बनने जा रहा है कल मैं स्टेडियम का निरीक्षण किया मुझे पिच भी अच्छी लग रही है। आउटफील्ड भी अच्छी लग रही है, एक रोमांचित मैच आज आयोजित होगा। इसी के साथ मेरे पूज्य पिताजी का सपना था नैरोगेज ट्रेन चलती थी उसे ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने का, 2012 में मैं मुनियप्पा जी से बात की थी और इसकी स्वीकृति ली थी 2014 से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीव्र गति से यह योजना चल रही है। यहां जोरा से कैलारस तक मेमू ट्रेन का उद्घाटन हम कर रहे हैं, यह भी बड़ी सौगात है जल्द से जल्द यह पूर्ण रूप धारण करें यही रेल मंत्री जी और मेरी कोशिश है, यह रेल श्योपुर जाए और श्योपुर से आगे कोटा तक जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m