IND vs BAN T20 MATCH: भारत अपने नाम कर सकता है यह बड़ा रिकॉर्ड, ग्वालियर का ग्राउंड बनेगा मददगार, क्रिकेट प्रेमियों की टिकी निगाह
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत-बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम एक नया रिकॉर्ड बना सकती है, जिसमें ग्वालियर का यह ग्राउंड मददगार बन सकता है। देखिये यह खास रिपोर्ट
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी आज शाम 7:00 बजे नजमुल हुसैन शांतो की बांग्लादेशी बिग्रेड से T20 मुकाबला करने ग्राउंड पर आमने-सामने होंगे। इस दौरान ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौनसा रिकॉर्ड है, जिस पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाह टिकी हुई है, तो आइए आपको बता ही देते है।
दरअसल, T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के नाम यूं तो रिकॉर्ड्स की बड़ी श्रृंखला है, लेकिन भारतीय टीम T20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक 200 का आंकड़ा कभी नहीं बना सकी है। यही वजह है कि ग्वालियर के क्रिकेट स्टेडियम में यदि भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वह बांग्लादेश के खिलाफ 200 का आंकड़ा बनाने के लिए पूरी कोशिश कर सकती है और यदि ऐसा हुआ तो भारतीय टीम यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का T20 इंटरनेशनल मैच में अभी तक का हाईएस्ट स्कोर आंकड़ा कुछ इस तरह है…
- 14 मार्च 2018 को 176/3
- 06 जनवरी 2009 को 180/5
- 02 नवंबर 2022 को 184/6
- 22 जून 2024 को 196/5
- 06 अक्टूबर 2024 को ?
सभी क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 200 का आंकड़ा छूकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करें। इसके पीछे ग्वालियर का ग्राउंड सबसे ज्यादा मददगार बन सकता है, क्योंकि बीते कुछ महीने पहले ही ग्वालियर के इसी क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। जिसमें जमकर रनों की बरसात देखने के लिए मिली थी। ज्यादातर टीमों ने T20 फॉर्मेट के बावजूद 200 का आंकड़ा बहुत आसानी से बनाया था। मध्य प्रदेश लीग के फाइनल में जबलपुर टीम ने 240 रनों का बड़ा स्कोर तैयार किया था। जिसे भोपाल की टीम ने भी लगभग छू ही लिया था, लेकिन मामूली अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि क्रिकेट प्रेमी भी इस रिकॉर्ड को लेकर इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़ें: संजू-अभिषेक करेंगे ओपनिंग, 2 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
केंद्रीय मंत्री सिंधिया और ग्वालियर डिविजन एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कही ये बात
भारत बांग्लादेश मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता का भी कहना है कि भारतीय टीम ग्वालियर के इस ग्राउंड पर 200 रनों का आंकड़ा आसानी से छूकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। ग्वालियर में जब भी इंटरनेशनल मैच होते हैं तो हमेशा रिकॉर्ड बनते रहे हैं। 24 फरवरी 2010 को सचिन तेंदुलकर ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक ग्वालियर में ही लगाया था। ऐसे में टीम इंडिया ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ 200 रनों का हाईएस्ट स्कोर बना सकती है, जिसमें ग्वालियर का यह ग्राउंड मददगार हो सकता है।
बहरहाल हर किसी को इस मैच के शुरू होने का इंतजार है। ताकि चौके छक्के की झड़ी के साथ रनों की बरसात देखने मिले, और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम यह नया रिकॉर्ड अपने नाम करे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m