ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिंड दौरा, भाजपा की सदस्यता अभियान में सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड जिले के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। जहां उनका मालनपुर, गोहद, मेहगांव और जिले में जगह-जगह स्वागत हुआ। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, भाजपा सरकार ने जिले के साथ-साथ देश और प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवाया है।
झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, नाबालिग को हुआ कैंसर, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, भिंड में मेडिकल कॉलेज, सैनिक कॉलेज, रेलवे स्टेशन, चंबल एक्सप्रेस जैसी कई सौगातें दी गई। इसके साथ ही लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1250 मिले। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाएं गिनाते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार के द्वारा सदस्यता अभियान पर्व चलाया जा रहा है। जिसमें आप सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी लें।
MANIT छात्र के सुसाइड का मामलाः आदित्य के पिता ने शिकायत में ड्रग्स सप्लाई के साथ रैगिंग की बात लिखी
साथ ही सिंधिया ने कहा कि, वह और भाजपा सरकार भिंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया के द्वारा आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा भाजपा सरकार में भारत ने विश्व पर अपनी पहचान बनाई है और कांग्रेस की सरकार होती तो देश का क्या ही हाल होता।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m