MP Morning News: उत्तर प्रदेश दौरे पर रहेंगे CM मोहन, खजुराहो में इंडिया गठबंधन आज कर सकता है समर्थन का फैसला, प्रदेश में कांग्रेस की आज ताबड़तोड़ सभाएं


शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और सैफई के दौरे पर रहेंगे, यहां पर सीएम बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। वेयादव बाहुल्य मैनपुरी में चुनाव प्रचार करेंगे। समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव मैनपुरी  लोकसभा सीट से प्रत्याशी है। बता दें कि मैनपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। सीएम मोहन मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। वे दोपहर 2 बजे मैनपुरी में पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेगें। मुख्यमंत्री सैफई होते हुए शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 

खजुराहो में इंडिया गठबंधन आज कर सकता है समर्थन का फैसला

मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी  को मिली खजुराहो सीट पर सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। अब सपा और कांग्रेस बीजेपी को चुनौती देने के लिए दूसरा रास्ता देख रही हैं।  समाजवादी पार्टी किसी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने वाली है. आज इस पर फैसला हो सकता है। यहां से मीरा यादव को सपा ने उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया। 

नामांकन रद्द होने के बाद अब अन्य दल या फिर निर्दलीय को विपक्ष समर्थन देगा। फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी राजा भैया को समर्थन देने का कांग्रेस ने प्रस्ताव रखा था। लेकिन राजा भैया प्रजापति के नाम पर सपा ने आपत्ति ली थी। राजा भैया प्रजापति ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात की थी। बता दें कि खजुराहो में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। 

सीएम मोहन यादव के धुंआधार चुनावी जारी

  • सुबह 9 बजकर 45 पर भोपाल में मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 
  • राजगढ़ और ग्वालियर में चुनाव प्रचार पर सीएम मोहन। 
  • राजगढ़ और ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में होंगे शामिल। 
  • सुबह 10:25 राजगढ़ में रोडमल नगर की नामांकन रैली में पहुंचेंगे सीएम। 
  • दोपहर 12:45 पर ग्वालियर में भारत सिंह कुशवाहा की नामांकन रैली में होंगे शामिल। 

एमपी में कांग्रेस की आज ताबड़तोड़ सभाएं

मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस की ताबड़तोड़ सभाएं होगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, अरुण यादव और अजय सिंह संयुक्त दौरे पर रहेंगे। सीधी, सिंगरौली, शहडोल और जबलपुर दौरे पर एमपी कांग्रेस के नेता रहेंगे। सुबह 11 बजे शहडोल लोकसभा के ब्यौहारी में आमसभा, दोपहर 1:00 बजे बरमबाबा सीधी में आमसभा, दोपहर 2 बजे कपूरदेही चितरंगी में स्थानीय कार्यक्रम,शाम 4:00 सिहावल विधानसभा के बरही में आमसभा, 5:40 जबलपुर में स्थानीय चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना ग्वालियर प्रवास 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे।  दोपहर 12.30 बजे ग्वालियर में पार्टी प्रत्याशी भारतसिंह कुशवाहा के नामांकन में शामिल होंगे, दोपहर 2.30 बजे गोरखी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।  दोपहर 2.50 बजे छत्री दर्शन, सिंधिया दोपहर 3.10 बजे मांड़रे की माता दर्शन करेंगे। सायं 5 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। सायं 5.30 बजे पीएस होटल में रिटायर्ड पेंशनर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। रात्रि 8.45 बजे गुना में एबी रोड स्थित गुरूद्वारा जायेंगे, रात्रि 9.15 बजे चौधरी मौहल्ला स्थित जैन मंदिर में दर्शन करेंगे। 

बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह का भोपाल दौरा 

बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह भी आज भोपाल दौरे पर रहेंगे। भोपाल में स्थानीय कार्यक्रमों में डॉक्टर महेंद्र सिंह भाग लेंगे। वहीं इधर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। छिंदवाड़ा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का इंदौर दौरा

कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल इंदौर प्रवास में दोपहर 12 बजे होटल सरोवर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। इधर पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। शाम 4 बजे ग्वालियर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। नरोत्तम मिश्रा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  

MP-MORNING-1-1

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *